
बरेली रिठौरा । थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा में आज रविवार को एक निजी स्कूल के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के रिठौरा मंडल में एक दिवसीय कार्यशाला में एम0एल0सी0 बहोरन लाल मौर्य, पुष्पा गंगवार,निर्भय गूजर, सुरेन्द्र पटेल, अर्जुन यादव,सुख्खन लाल पटेल आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यशाला पहुंचे उनका मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल सभासद कमलेश गंगवार, दिनेश भास्कर, धर्मेंद्र पटेल , दिनेश कुमारी आदि ने पटका पहनाकर स्वागत -सम्मान किया।इस दौरान आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखबाड़ा के रूप में मनाने के लिए रक्तदान शिविर,गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान,एक पेड़ मां के नाम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई।इस दौरान पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार उर्फ आर के कश्यप,सभासद वीरपाल कश्यप, रवींद्र कश्यप, सूर्य प्रकाश शर्मा, रामपाल, राजेंद्र उर्फ बब्लू गंगवार , रामपाल,नवल पटेल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वेदप्रकाश पटेल ने किया।