
बरेली। जिला महिला अस्पताल में गुरुवार रात हुई बाइक चोरी की घटना ने शुक्रवार को बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। पत्नी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। लेकिन जब पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई में उदासीनता दिखाई तो गुस्से में आकर युवक अस्पताल परिसर में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी अरविंद कश्यप ने गुरुवार को पत्नी को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में उसकी बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। अरविंद ने अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन शुक्रवार सुबह तक किसी ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। नाराज होकर अरविंद शुक्रवार दोपहर को ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। मामला सामने आते ही अस्पताल स्टाफ और अन्य मरीजों के तीमारदार वहां जमा हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने के लिए लंबे समय तक समझाती रही। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे नीचे उतारने में कामयाब हुई।
लोगों का कहना है कि महिला अस्पताल परिसर में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ औपचारिकताओं तक ही सीमित है। इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया।
अस्पताल प्रशासन का पक्ष
अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस को उपलब्ध कराया जा रहा है।पुलिस का पक्ष
कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर बाइक बरामद की जाएगी।