दहेज की मांग ने बिगाड़ा गृहस्थ जीवन विवाह के तीन महीने बाद ही नवविवाहिता का उत्पीड़न

पति-ननद समेत छह पर मुकदमा दर्ज
बरेली। दहेज प्रथा के कारण एक और गृहस्थ जीवन उजड़ गया। बारादरी क्षेत्र में शादी के केवल तीन महीने बाद ही नवविवाहिता का जीवन नरक बन गया। आरोप है कि पति और ससुरालजन बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये नकद की मांग पूरी कराने के लिए उस पर लगातार दबाव बनाते रहे। विरोध करने पर पति व ननद ने न केवल मारपीट की, बल्कि गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि चचेरा देवर उस पर गलत नजर रखता और दादा ससुर आए दिन गालियां देकर मानसिक उत्पीड़न करते थे। थाने पहुंचकर पीड़िता ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम हरुनगला निवासी पारुल दिवाकर की शादी इसी साल मई में फरीदपुर के ग्राम लौंगपुर करफिया निवासी अमन दिवाकर से हुई थी। पीड़िता के पिता महेंद्र माथुर ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करते हुए करीब नौ लाख रुपये दहेज में दिए। इसमें बाइक, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सोने-चांदी के गहने शामिल थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष की नजर बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये नकद पर टिकी रही।
शुरुआती दिनों में प्यार, फिर शुरू हुआ उत्पीड़न पारुल का कहना है कि शादी के शुरुआती पंद्रह दिन तक सब कुछ सामान्य रहा। इसके बाद ससुरालियों का असली चेहरा सामने आ गया। पति अमन और ननद अंशु अक्सर उसे ताने मारते और कमरे में पीटते थे। आरोप है कि एक दिन पति ने गुस्से में आकर गला दबाकर जान लेने की कोशिश भी की। वहीं, सास-ससुर सब कुछ देखते रहे लेकिन बचाने की जगह चुपचाप तमाशा देखते रहे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसका मोबाइल फोन तोड़ डाला और धमकाते हुए कहा कि “मायके से रुपये और बुलेट नहीं लाई तो अंजाम बुरा होगा।” बार-बार की प्रताड़ना से परेशान होकर पारुल ने किसी तरह मायके में पिता को सूचना दी। अगले ही दिन पिता पुलिस लेकर ससुराल पहुंचे और बेटी को वहां से निकाल लाए।
महिला ने बताया कि उसका चचेरा देवर विचित्र उस पर गलत नजर रखता था। आरोप है कि नहाते समय झांकता और विरोध करने पर धमकाता था कि “तू क्या कर लेगी।” इस हरकत से परेशान होकर वह मानसिक तनाव में रहने लगी। वहीं, दादा ससुर मेघनाथ भी आए दिन उसे गालियां देकर मानसिक प्रताड़ना देते थे। पारुल ने थाना बारादरी में पति अमन, ननद अंशु, देवर विचित्र, दादा ससुर मेघनाथ और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अश्लील हरकतों की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks