
यूपी- कानपुर में पिछले दिनों रेप के झूठे केस दर्ज कराने में जेल गए कथित अधिवक्ता अखिलेश दुबे की कई कंपनियां पाई गई हैं। करोड़ों रुपए का साम्राज्य था। उसे सपोर्ट करने वाले 6 अफसरों पर जांच शुरू हुई।
ये अफसर हैं DSP संतोष सिंह, DSP ऋषिकांत शुक्ला, DSP विकास पांडेय, इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी, कानपुर विकास प्राधिकरण के तत्कालीन VC एमके सोलंकी और इनके PRO कश्यपकांत दुबे।
अखिलेश दुबे ने इन अफसरों के रिश्तेदारों या अन्य परिजनों के साथ मिलकर कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां खड़ी कर दी। काली कमाई का पैसा इन कंपनियों में खप रहा था।