बाढ़ का कहर: बाकियाबाद गांव में घुसा डैम का पानी, पुलिस ने किया लोगों का रेस्क्यू

मिर्जापुर।
बाढ़ का कहर: बाकियाबाद गांव में घुसा डैम का पानी, पुलिस ने किया लोगों का रेस्क्यू
मिर्जापुर में भारी बारिश के बाद डैम से पानी छोड़े जाने के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी के अचानक गांवों में घुसने से लोग दहशत में आ गए और कई लोग, खासकर महिलाएं और बच्चे, पानी के बीच फंस गए।
चुनार पुलिस ने संभाला मोर्चा
चुनार थाना क्षेत्र के बाकियाबाद गांव में भी यही स्थिति देखने को मिली। डैम का पानी गांव में तेजी से घुसा, जिससे कई घरों में पानी भर गया और लोग जान बचाने के लिए ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। पानी में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
सफलतापूर्वक बचाव अभियान
पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी में उतरे और एक-एक करके महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से पास के सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया, जहाँ उनके लिए भोजन और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
लोगों ने की पुलिस की सराहना
इस संकट की घड़ी में चुनार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुँचती तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी। पुलिस टीम की मुस्तैदी और मानवीय पहल ने इस आपदा में बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks