कासगंज ब्रेकिंग…

मुख़्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जेल से किया गया कासगंज जेल मे शिफ्ट।
इस दौरान कासगंज़ जेल पहुंचने पर उमर अंसारी ने कहा , मुझपर झूठा आरोप लगाया गया है..झूठा मुकदमा है…
आज शुवह तड़के उमर अंसारी को कासगंज जेल के लिए रवाना किया गया था…
फर्जी हस्ताक्षर मामले मे एक महीने पहले उसे पुलिस ने लखनऊ से विधायक भाई अब्बास अंसारी के आवास से गिरफ्तार कर गाजीपुर जेल भेजा था।
मुख़्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी विधायक भी कासगंज जेल मे रह चुका है जिसकी सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर पिछले दिनों हुई थी रिहायी।
उमर अंसारी को करीब एक माह पूर्व माँ अफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर मामले मे लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गैंगस्टर के एक मामले मे कार्यवाही करते हुए मुख़्तार अंसारी की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था, उसी संपत्ति को मुक्त कराने के लिए न्यायालय मे अपील दाखिल की गयी थी।
याचिका के दस्तावेजो मे अफ्शा अंसारी के हस्ताक्षर फर्जी पाए जाने पर मोहमदाबाद थाने मे मुक़दमा दर्ज किया गया था।
21 अगस्त को इस मामले मे उमर अंसारी की ज़मानत ख़ारिज कर दी गयी थी।