नर सेवा नारायण सेवा बना सहारा, दिव्यांग राहुल को भेंट की व्हील चेयर”

चोपन। नर सेवा नारायण सेवा चोपन द्वारा प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संस्था समय-समय पर समाज के लिए उपयोगी सामाजिक कार्य जैसे कम्बल वितरण आदि भी करती रहती है। इसी क्रम में 93 वें शनिवार को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के पश्चात संस्था ने एक मानवीय पहल करते हुए चोपन सब्ज़ी मंडी में रहने वाले राहुल को सहारा प्रदान किया। ज्ञात हो कि राहुल विगत तीन माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा बैठा था, जिसके कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया था। उसकी असहाय स्थिति को देखते हुए नर सेवा नारायण सेवा ने उसके लिए सहयोग का संकल्प लिया। संस्था के परम सहयोगी ऋषि मेडिकल ओबरा के प्रोपराइटर सौरभ गोस्वामी की ओर से अपने पिता स्व अनील गोस्वामी के स्मृति में राहुल को व्हील चेयर प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक मनोज चौबे ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ऐसे में आने वाले समय में और भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर संरक्षक दया सिंह, श्यामाचरण गिरी, सुनील सिंह गोंड़,डा बृजेश सिंह, दिनेश पाण्डेय, अश्वनी सिंह, जित्तू सिंह,विनित शर्मा, रंजीत सिंह, शमशेर अली, मनीष सोनकर आदि मौजूद रहे|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks