
भारत की आत्मा हिंदुत्व है जिसका अद्वितीय उदाहरण अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बना भव्य श्री राम मंदिर है :शिवांग गुप्ता
प्राचीन हनुमान मंदिर पर ग्राम जिरसमी में प्रखंड शीतलपुर के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के 61 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में शिवांग गुप्ता जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संतशक्ति के आशीर्वाद से पूज्य शंकराचार्यों, धर्म गुरुओं की उपस्थिति में 29 अगस्त 1964 को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई। हिंदू धर्म की रक्षा करना, समाज की सेवा करना, हिंदू समाज को संगठित करना ,हिंदू समाज का धर्मांतरण रोकना व धर्मांतरित लोगों का परावर्तन कराना, गौवंश का सरंरक्षण व उनका संवर्द्धन करना, लव जिहाद में फंसी हिन्दू बहन बेटियों और महिलाओं की रक्षा करना तथा सामाजिक समरसता का भाव को परिपुष्ट कर ऊंच,नीच जातिवाद से उठकर ‘ गर्व से कहो हम हिन्दू है’ का भाव समाज में जागृत करना ,विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता समाज को साथ लेकर विहिप की स्थापना के समय से ही अनवरत कर रहे हैं। जिला मंत्री ने कहा भारत की आत्मा हिंदुत्व है जिसका अद्वितीय उदाहरण अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बना भव्य श्री राम मंदिर है । हिंदू समाज द्वारा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बाबरी ढांचे को विध्वंस कर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर की पुनर्स्थापना हिंदू समाज के साहसिक व दृढ़ निश्चयी होने का प्रमाण है। मुगल काल में हिंदुओं के मठ मंदिरों को तोड़कर हिंदू समाज को वेदना दी गई, आज का हिंदू समाज साहस और सनातन के प्रति अटल आस्था से गुलामी के कालखंड को मिटाकर स्वर्णिम हिंदु राष्ट्र भारत का पुन: निर्माण कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन गुप्ता ने की कपिल तिवारी विभाग संगठन मंत्री अनुभव गुप्ता, मुकेश राठौर,आनंद कुशवाहा ,संजीव माथुर करण माथुर ,विशाल सक्सेना ,गौरव जोशी, नितिन कुशवाह आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे ।