
एटा,उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया है कि तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित “राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम” के अन्तर्गत तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए दिनांक 01 अगस्त 2025 से दिनांक 15 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन बुकिंग प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। कृषकों की सुविधा हेतु तोरिया बीज मिनीकिट की ऑनलाइन बुकिंग की समय सीमा दिनांक 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गयी है. जो पूरी तरह से पारदर्शी है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिन कृषक भाइयों के द्वारा तोरिया की खेती की जानी है तथा जिनकी फसल बाढ़ या वर्षा के कारण नष्ट हुई हो अथवा किन्ही कारणों से खेत बुवाई से खाली रह गये हों, वे किसान आगामी समय में कम समय में तैयार होने वाली फसल तोरिया की खेती करके मुनाफा प्राप्त कर सकते है। निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ लें।