
एटा-राजस्थान के दौसा जनपद मे हुए सड़क हादसे में एटा जनपद से खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मोत का मामला,
जिला अस्पताल दौसा(राजस्थान) से पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद सभी पार्थिव शरीर एटा के लिये हुए रवाना,
एंबुलेंस के साथ शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी और राजेश लोधी मौजूद,
विधानसभा सत्र छोड़कर हुए मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी लखनऊ से राजस्थान के दौसा जनपद के लिए रवाना पहुंची फतेहपुर सिकरी,
दुख की घड़ी में विधानसभा सत्र छोड़कर परिजनों के पास पहुच रहे विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी,
मारहरा विधायक बीरेंद्र सिंह ने लोधी किया फतेहपुर सिकरी जनपद क्रॉस,
सभी मृतको के शवो के साथ वापस लौटेंगे मारहरा विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी जी