एटा ब्रेकिंग–

एटा शहर के बीचोंबीच बनी रोडवेज बस स्टेण्ड चौकी सवालों के घेरे में, आखिरकार किसकी दम पर पनप रहा अवैध डग्गामार बसों का संचालन।
चौकी के आसपास चौकी से कुछ चंद दूरी पर पनप रहे अवैध डग्गामार बस संचालन, जहां चौकी के पास बोर्ड लगाकर भरी जाती है सवारिया।
आखिरकार किसके संरक्षण में चल रहा अवैध डग्गामार बस संचालन, चौकी प्रभारी रोडवेज बस स्टैंड अवैध डग्गामार बसों पर क्यों नहीं लगा पा रहे लगाम।
रात में 9 बजे के बाद चलती हैं डबल स्टोरेज बस, बस संचालक देते हैं मोटी रकम की महीना दारी उसके एवज मैं चौकी की चंद दूरी से भरी जाती है डबल स्टोरेज बस में सवारियां।
एटा से पानीपत,अंबाला, कैंट, दिल्ली, गुड़गांव व जयपुर, डेली चल रही है डबल स्टोरेज बसे।
पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड चौकी का है।