निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मझवार तुरैहा एससी आरक्षण जारी करने एवं ओबीसी से नाम खारिज करने के नारों के मध्य प्रदर्शन कर दिया जलेसर विधायक संजीव दिवाकर को ज्ञापन

जलेसर (एटा ) ! निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डॉ.संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में आज शुक्रवार को निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप एवं निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव / जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जलेसर की सड़कों पर उतरकर ” मझवार तुरैहा आरक्षण जारी करने एवं ओबीसी से नाम खारिज करने ” के नारों के मध्य प्रदर्शन करते हुए जलेसर विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक संजीव दिवाकर को उनके गोल नगर आवास पर जाकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपकर प्रबल संस्तुति सहित अग्रसारित करने का आग्रह किया गया है !
निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप ने कहा है , कि शासनादेश के अनुसार निषाद ,केवट ,मल्लाह,कश्यप, कहार, धीमर ,बिंद, गोडिया ,माझी ,मछुआ जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से बाहर कर दिया गया है , फिर भी तहसीलदारों द्वारा उपरोक्त संशोधन का अनुपालन न करते हुए उपरोक्त जातियों को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहे हैं ! जो कि असंवैधानिक तथा राज्यपाल द्वारा जारी की गई अधिसूचना का स्पष्ट उल्लंघन है ! राकेश कश्यप ने आगे कहा है कि उपरोक्त सभी जातियों को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगाई जाए और शासनादेश का अनुपालन करते हुए संविधान सम्मत मझवार , तुरैहा को परिभाषित कराकर उनकी पर्यायवाची सभी उपजातियो को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराऐ जाऐ !
इस अवसर पर कश्यप समाज के प्रमुख समाजसेवी मनोज कश्यप, निषाद पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरीशंकर कश्यप , डा. देवेश शर्मा, जिला महासचिव एवं विधानसभा जलेसर के प्रभारी ठा.घनश्याम सिंह , डॉ.मोहन सिंह, डॉ.राजू शर्मा,मोहम्मद दानिश , गुहराज कश्यप, गौरी शंकर कश्यप, महेश कश्यप, भगवान सिंह कश्यप,जितेंद्र कश्यप , मुरारी लाल, अर्जुन सिंह, गणेशी लाल, चंद्रपाल पप्पू , अभिषेक निषाद, रामू कश्यप, अतुल कश्यप, सनी कश्यप ,सुमित कश्यप, देवराज सिंह,रामबाबू कश्यप, किशोर, गुल्लू, अमित,ओंकार, आशीष, लक्ष्मी नारायण, जगदीश, कमल, विजय,महादेव, बिजेंद ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks