
बरेली, 8 अगस्त:
आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर देश के वीर शहीद क्रांतिकारियों को नमन करते हुए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. किरन देवी तथा स्कूल के शिक्षकों द्वारा काकोरी कांड और उसमें शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर संवाद किया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों को आजादी के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के पश्चात “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ. किरन देवी स्वयं उपस्थित रहीं और उन्होंने स्टाफ के सदस्यों के साथ मिलकर पौधे लगाए।
यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।