
धनबाद जिला में इंस्पेक्टर रैंक से प्रमोशन पाकर DSP बने तीन अधिकारियों को डी एस पी रैंक का बैच लगाया गया। जिला के SSP कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पीपिंग सेरेमनी में SSPप्रभात कुमार ने बैच लगा कर किया सम्मानित।
सिंदरी, धनबाद।धनबाद जिला में इंस्पेक्टर रैंक से प्रमोशन पाकर DSP बने तीन अधिकारियों को डीएसपी रैंक का बैच लगाया गया। जिले के SSP ऑफिस में आयोजित स्टार पीपिंग सेरेमनी में इन तीनों अधिकारियों को SSP प्रभात कुमार ने बैच लगाया। जिन अधिकारियों को बैच लगाया गया उनमें साइबर थाना के इंस्पेक्टर अक्षय राम, जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा और डीसीबी के इंस्पेक्टर शारदा रंजन सिंह शामिल थे। SSP प्रभात कुमार ने खुद इन अधिकारियों के कंधे पर लगे इंस्पेक्टर रैंक के बैच को उतारा और DSP रैंक के सितारे लगा दिये। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कहा, यह पदोन्नति सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि इन अधिकारियों के कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नवपदोन्नत अधिकारी आगे भी जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। इस मौके पर कई अन्य पुलिस अधिकारी और स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने नवपदस्थ अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।