
एटा, उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने बीच बाजार गुंडागर्दी करने वाले को शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के दिशा-निर्देशन में की गई, जिनके कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 जुलाई को कोतवाली नगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त अनिल कुमार (पुत्र कन्हैयालाल), निवासी कैलाशगंज चौक, थाना कोतवाली नगर, एटा, उम्र 50 वर्ष है। अभियुक्त से प्राथमिक पूछताछ के उपरांत माननीय एसडीएम सदर, एटा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री रविराज सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, महताप सिंह एवं सौरभ कुमार शामिल रहे, जिन्होंने पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ यह कार्रवाई अंजाम दी।
कोतवाली नगर पुलिस की इस कार्यवाही को जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और कानून-व्यवस्था को बाधित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।