
सिन्दरी, धनबाद । 22 जुलाई मंगलवार को सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने दुख से संघर्ष कर रहे अरविंदर सिंह पिता गुरू चरण सिंह को मुख्य मंत्री राहत कोष से पचास हजार रुपए का चेक गुरूद्वारा परिसर जाकर भेट किये।
चन्द्रदेव महतो ने अरविंदर सिंह को हौसला बुलंद करते हुए कहे कि “मुश्किले आती रहेगी, ये जिन्दगी का दस्तूर है भाई मगर आईना दिखाना हमे मंजूर है।”
आपको वाहे गुरू जी जल्द ही कष्टो से निजात दिलायेगे, और हम लोग बराबर आपके साथ है हिम्मत वनाये रखे।
अरविंदर सिंह के जल्द कष्ट से निवारण के लिए वाहे गुरू से अरदास करने वालो मे निम्नलिखित श्रद्धालु उपस्थिति थे।
स्मृति नागी, प्रेम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लख्जीत सिंह, मंजीत कौर, रिता कौर, बाबा बलबीर सिंह, जसपाल कौर के साथ सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार जितू सिंह, छोटन चटर्जी , शुभम सिंह, ने भी वाहे गुरू जी से अरविंदर सिंह को जल्द ठीक होने का अरदास किये।