पुलिस ने दो लुटरे बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार , एक के पैर में लगी गोली

बरेली। मीरगंज पुलिस ने बीते दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीरगंज के शेखुपुरा के रहने वाले अब्दुल अतीक पुलिस को बताया था कि चार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों की नोक पर उनके साथ 25 हजार की लूट को अंजाम दिया। लिहाजा टीम का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ को लगाया। शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नल नगरिया तिराहे से मीरगंज की ओर एक संदिग्ध कार खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ईको कार में बैठे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश 25 वर्षीय सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़ को दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। वहीं दूसरे बदमाश विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़ को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 और लूट के 3650 व 4700 रुपए अलग-अलग बरामद हुए। फिलहाल पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks