एटा बेक्रिग

शहर कोतवाल ने हटवाया अतिक्रमण, दोबारा कब्जा न होने पर पर दी सख्त हिदायद।
एटा मे नगर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण हटबाया
हाथी गेट,घंटाघर, सब्जी, क्षेत्र में लंबे समय से कराह रहा अतिक्रमण।
यहां का डिवाइड हो या सड़क की पटरिया ।दाएं बाएं पटरियों पर अतिक्रमणकारियों ने 10 से 12 फुट की दुकान दोनों तरफ से बढ़ा कर कब्जा कर लिया था।
इतना ही नहीं बीच डिवाइडर पर भी अतिक्रमणकारियों ने दुकान रखकर कब्जा कर लिया था।
आम शहरवासी रेंगते हुए चल रहे प्रतिदिन राहगीरों से तू तू मैं मैं और नोक झोक होती रहती है।
नासूर बन चुके अतिक्रमणकारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा था मजबूरी में नगर कोतवाली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर कोतवाल पूरी टीम के साथ निकले और अतिक्रमण हटवाया।
शहर मे अतिक्रमण हटता देख शहरवासियो ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा
मो.8006209854