
सिंदरी, धनबाद । विभिन्न शिवालयों में सावन के पहले दिन से ही भगवान भोलेनाथ पर शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला जारी है। सावन के पहले सोमवारी पर पूरा झारखंड राज्य में सभी जिला के साथ साथ धनबाद और सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर, रांगामाटी आर एम के फोर शिव मंदिर,डोमगढ शिव मंदिर, मनोहर टांड़ शिव मंदिर,जय माता दी मंदिर रांगामाटी ,ए सी सी शिव मंदिर, रोड़ा बांध शिव मंदिर के अलावा अनेकों शिव मंदिरों में भक्तों का तांता जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए लगा रहा।
शहरपुरा शिव मंदिर में मंदिर कमेटी के सचिव सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि शिव की महिमा अपरंपार है और पूरे सिंदरी वासियों की मंगल कामना के लिए भोले भंडारी से आशीर्वाद की कामना करता हूँ। भगवान शिव सभी सिंदरी के साथ साथ राज्य एवं देश के निवासियों के दुःख को दूर कर खुशियां प्रदान करें। इस अवसर पर महिलाओं को लगातार विभिन्न शिव मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगा रहा।