एटा ब्रेकिंग:
कांवड़ मार्ग बना हुड़दंग का अड्डा,GT रोड बाबुगंज पर खड़ी एम्बुलेंसों में छलक रहा जाम, मच रहा उत्पात!
कांवड़ियों की श्रद्धा पर पड़ रहा भारी प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों का नशा और उत्पात।

GT रोड बाबुगंज चौराहे पर शाम ढलते ही एम्बुलेंस चालकों की हुड़दंगबाज़ी शुरू, बीच सड़क पर शराब पीकर कर रहे उत्पात।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो — नशे में धुत एम्बुलेंस चालकों ने कांवड़ियों से की मारपीट।
कांवड़ खंडित होने पर भड़के श्रद्धालु, मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया मामला।
कई बार चेताने के बावजूद पुलिस और प्रशासन क्यों नहीं कर रहा GT रोड से अतिक्रमण साफ?
स्थानीय महिलाएं और युवतियां भी हो रही परेशान, रोजाना शाम को बाबुगंज से निकलना बन रहा दुश्वार
सवालों के घेरे में कोतवाली नगर पुलिस — क्या कांवड़ मार्ग पर कानून का नहीं रहा डर?
पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के GT रोड स्थित बाबुगंज का।
अब देखना होगा प्रशासन कब तक चुप बैठा रहता है या उठाएगा कोई सख्त कदम?
मोब:-9627582444