एटा ब्रेकिंग-

कावड़ियों से भरा टेंम्पो का टायर फटने से टेंम्पो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,टेंपो पेड़ से टकराने से 7 कांवड़िया हुए घायल ,
टेंम्पो में सवार 7 कांवड़िये राजस्थान के धौलपुर से जनपद कासगंज के सोरों जा रहे थे गंगाजल कांवड़ लेने,
टेम्पो में सवार घायल कांवड़ियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,
CHC पहुंचीं जलेसर SDM भावना विमल और नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, पुलिस ने सातों घायल कांवड़िया को CHC चुरथरा में कराया भर्ती,
एटा – सकरौली थाना क्षेत्र के एटा टूंडला मार्ग जरानी सैय्यद मजार के पास का मामला,
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा