अजबय—ग़ज़ब!

कानपुर शहर को सौभाग्य से एक साथ दो-दो सीएमओ मिल गए हैं ! अब यहाँ की स्वास्थ्य सेवाओं में दोगुना परिवर्तन हो सकेगा!!!
पहले तो डॉ उदयनाथ, दूसरे डॉ हरीदत्त नेमी. नेमी को डीएम जीतेन्द्र प्रताप सिंह के संग विवाद के बाद सस्पेंड कर दिया गया था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सस्पेंशन पर ट रोक लगा दी। बुधवार को नेमी दफ़्तर पहुंच गए और कुर्सी पर विराजकर मीडिया से रूबरू होने लगे, ये सूचना पाते ही उनकी जगह नियुक्त डॉ उदयनाथ भागे-भागे पहुँचे और नेमी के बगल में ही कुर्सी खींचकर बैठ गए ।