सहारनपुर खबर…

सहारनपुर: देश में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में “एक पेड़ मॉके नाम” अभियान की शुरुआत की गई। जिसके चलते कई प्रदेशों में हरेला पर्व भी मनाया जा रहा है। हरियाली तथा शुद्ध पर्यावरण के लिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में ऑडिटोरियम के समीप पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर राठी के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान के तहत कॉलेज के छात्रावास और विभिन्न विभागों के आस-पास पौधे लगाए गए। इस मौके पर सभी ने “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ – हर खेत में मेड, हर मेड पर पेड़” का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने नाम से पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी लेने का संकल्प भी लिया, ताकि उनका संरक्षण व समय पर देखभाल सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली की सौगात देना है।
कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक अरुण कुमार सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नईम कुरैशी, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. समर्थ गोविल, डॉ. गगन गर्ग, डॉ. फराह अहसान, डॉ. प्रिया चौधरी, डॉ. कुनाल डेविड और डॉ. कमलेश दीक्षित सहित कई चिकित्सा शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।