
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,, जहां एक तरफ आगरा की जनता मानसून में शहर भर में घरों में गंदे नालों के पानी के घुसने से परेशान है और नगर निगम के वादों की पोल खुलती नजर आ रही है ।

वहीं दूसरी तरफ वार्ड 18 रामनगर की जनता अपने क्षेत्र की पार्षद रेखा भास्कर के कार्य से ना खुश नजर आए ।
सुलभ शौचालय बना क्षेत्र में कूड़ा घर ।
वार्ड 18 की जनता के मुताबिक पार्षद रेखा भास्कर जीतने के बाद क्षेत्र में सिर्फ अपना स्वागत कराने आई थी पार्षद बनने के बाद क्षेत्रीय जनता के प्रति उनके रवैया में बहुत बदलाव देखने को मिला
।
आखिरकार कैसे नहीं होंगे क्षेत्रीय लोग और बच्चे बीमार जहां क्षेत्र में लगा रहेगा ऐसी गंदगी का अंबार ।
क्षेत्रीय जनता के मुताबिक क्षेत्र की कई समस्याओं की कई शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का नहीं हुआ कोई निस्तारण ।
कैमरे में कैद तस्वीर साफ बयां कर रही है की क्षेत्र में किस तरह गंदगी का अंबार फैला हुआ है ।
वार्ड 18 की जनता के मुताबिक चुनाव के दौरान वोट मांगते वक्त सभी समस्याओं को खत्म करने के किए थे वादे आज उसी क्षेत्र को कहती है कि यह मेरे वार्ड में नहीं आता ।
वार्ड 18 की जनता के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले अपने कुछ जानकारो की छोटी सी समस्या का भी करती है निस्तारण ।
वार्ड 18 की जनता ने क्षेत्र में पार्षद के कार्य से ना खुश होकर पार्षद रेखा भास्कर के घर का किया घेराव ।
वार्ड 18 की जनता ने क्षेत्र में एकत्रित होकर पार्षद रेखा भास्कर का नारे लगाकर किया विरोध ।