
एटा…
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में खून से लथपथ पड़ा मिला युवती का शव,हत्या का आरोप
परिजनों के अनुसार हाथरस जिले के गांव एहन में बेटी काजल की शादी को किया था कुछ दिन पूर्व ही पक्का।
7 नवम्बर को होने वाली थी मृतका काजल की शादी
काजल की हत्या से परिवार में मचा कोहराम।
सुबह बेटी काजल का खून से लथपथ अवस्था में कमरे में पड़ा मिला शव
सूचना पाकर मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम सहित जलेसर सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जलेसर थाना प्रभारी सुधीर राघव व सकरौली थाना पुलिस,शुरू की जांच पड़ताल।
सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बारा समसपुर का पूरा मामला