
कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पास के विद्यालय में किया जा रहा है मर्जर
कासगंज।
परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार मानकर विद्यालयों के किए जा रहे मर्जर के विरोध में प्रांतीय अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ समिति कासगंज ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को सौंपा। जिला संयोजक विकास सिंह एवं उनके प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पेयरिंग की कार्यवाही को शिक्षा के अधिकार कानून का हनन बताया है। गांव के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करना उसका अधिकार है। पेयरिंग व मर्जर की प्रक्रिया को वैधानिक रूप से गलत बताया गया है। ज्ञापन के माध्यम से इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने ज्ञापन को अति शीघ्र मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक विकास सिंह, सह संयोजक अंकित उपाध्याय, अंशुल गुप्ता, अनुज प्रताप, चंद्रगुप्त, ललित, पंकज, पुष्पेंद्र राठौर, विकास राठौर, शरद यादव, संजीव कुमार, विपनेश आदि मौजूद रहे।