
1 जुलाई से 7 जुलाई बजरंग दल सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रमों के आयोजन
काशीराम नगर कॉलोनी जीटी रोड स्थित मंदिर पर बजरंग दल की बैठक का आयोजन रहा। बैठक में शिवांग गुप्ता जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा जिलेभर में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बजरंग दल सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड की चयनित सेवा बस्तियों में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। सेवा सप्ताह में वृक्षारोपण के तहत एक कार्यकर्ता 5 वृक्ष अपने पूर्वजों के नाम के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाएगा, साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए जाने वाले वृक्ष की सुरक्षा पूरे 1 वर्ष तक करने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ता को स्वयं उठानी है।
बैठक में दिव्यम चौहान, नितिन गुप्ता,कन्हैया गुप्ता, आयुष कुमार,आकाश कश्यप, रोहित ठाकुर ,प्रांशु कुशवाहा आदि रहे।