
ईंट से लधे ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, ट्रैक्टर सवार दो युवक हुए घायल ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे हाईवे स्थित गांव भदवास समीप की घटना।
एटा।थाना पिलुआ क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव भदवास समीप थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र के भिसी भट्टा से टेक्टर में ईंट लाधकर तेजपाल पुत्र प्रेम खेम करन सोनू पुत्र राजकुमार थाना निधोली कला के गांव घुडा लेकर जा रहे थे अचानक रास्ते में ट्रैक्टर पंचर हो गया, टायर चेंज कर ट्रैक्टर पर बैठे ही थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रैक्टर सवार तेजपाल और सोनू घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची दोनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को रोड से हटवा कर ट्रक को हिरसात में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है वही दोनों घायलों का जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।