
मध्य प्रदेश समाचार।
नीमच की ग्वालटोली तलैया का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सभी प्राकृतिक और अन्य जल संसाधनों के कायाकल्प करने को लेकर निरन्तर प्रयासरत है। ऐसे में नीमच के अनेकों जलस्त्रोतों का भी कायाकल्प #जलगंगासंवर्धन_अभियान के तहत किया जा रहा है। 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के कुए, तालाब, नदियों और बावड़ियों को स्वच्छ और गहरा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जन सहयोग से जल संवर्धन के तहत ग्वालटोली तालाब में गहरीकरण एवं स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। नगरपालिका नीमच द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिला मुख्यालय नीमच पर स्थित ग्वालटोली तालाब का गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया और इस मौके पर तालाब परिसर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान भी किया गया है।
नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने बताया,कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान लगातार चल रहा है। इसके तहत नीमच के ग्वालटोली स्थित दीनदयाल उपाध्याय वाटिका से लगी हुई तलैया है, उसकी स्वच्छता के लिए साफ-सफाई की गई है। साथ ही इस तलैया के गहरीकरण और सोदर्यीकरण का भी काम करवाया जा रहा है।नीमच में जल संरचनाओं की साफ सफाई एवं मिट्टी निकालकर गहरीकरण किया जा रहा है।यह पौधारोपण भी करेंगे जिससे यहां हरियाली ओर बढ़ेगी। यह शासन का बहुत ही अच्छा अभियान है। क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा। पीने के पानी की भी दिक्कत नहीं आएगी और स्वच्छ पानी मिलेगा ।
अमित चतुर्वेदी कि खास रिपोर्ट