
सुनील खंडेलवाल ने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, आसनसोल मंडल, आसनसोल को पत्र लिखकर मामले से कराया अवगत।
सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने पुराने गिरिडीह रेलवे स्टेशन की घटिया एवं गुणवत्ता रहित सड़क निर्माण के संबंध में विरोध जताया है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भेज कर वंदना सिंहा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल आसनसोल से निवेदन किया है कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया एवं वहां की सड़क का जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमें अपेक्षित गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में निर्मित सड़क पर वर्षा के जल का जमाव हो रहा है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे भी उभर रहे हैं जिससे स्पष्ट है कि सड़क की ढलान एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। खंडेलवाल ने आगे कहा है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो सड़क शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हो सकती है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा।
खंडेलवाल ने अपने पत्र में रेल प्रशासन से निवेदन किया है की सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराते हुए उचित तकनीकी मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि यात्रीगण को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का अनुभव हो सके। खंडेलवाल के इस पत्र को Sri Marshall A.Silva (Sr.DCM), Divisional Railway Manager’s Office, Asansol Division, Asansol के पास उचित कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।
विदित है कि लगभग एक वर्ष पूर्व खंडेलवाल ने रेल प्रशासन से इस सड़क का निर्माण कार्य कराने हेतु निवेदन किया था जिसके आलोक में इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
खंडेलवाल ने रेल प्रशासन से इस सड़क की गुणवत्ता की जांच रेल प्रशासन के अधिकारियों से करने का अनुरोध किया है साथ ही उन्होंने यह भी निवेदन किया है कि जब इस सड़क की गुणवत्ता की जांच अधिकारियों के द्वारा की जाए उस समय उन्हें भी उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया जाए ताकि सड़क निर्माण संबंधित त्रुटियों को खंडेलवाल के द्वारा टीम के समक्ष इंगित किया जा सके जिससे कि संबंधित अभियंताओं को तथ्यों को समझने में आसानी हो सके।
खंडेलवाल ने रेल प्रशासन का आभार जताते हुए कहा है कि उनके द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा हेतु उठाए गए विभिन्न सुझावों एवं शिकायतों पर रेल प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है जिसके लिए वे विभाग का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही व्यापक जनहित में खंडेलवाल ने भरोसा जताया है की रेल प्रशासन के द्वारा इस घटिया निर्माण कार्य की जांच शीघ्र ही कराई जाएगी।