
लखनऊ,एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा की टीम ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार। तीनों गांजा तस्करों की गिरफ्तारी में अपराध शाखा प्रभारी शिवानंद मिश्रा की टीम की रही अहम भूमिका। तीनों तस्करों के पास से करीब 4 किलो गांजा और करीब 70 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। मड़ियांव पुलिस और अपराध शाखा ने तीन गांजा तस्कर बबलू अवस्थी, विनय तिवारी और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्कर, क्षेत्र में घूम-घूम कर गांजा सप्लाई करते थे और युवा पीढ़ी को बर्बाद करते थे। लगातार प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं।