मोहनपुर और गोरा के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मोहनपुर ने गोरा को 37 रनों से हराया

अरविंद कुमार ब्यूरो चीफ पीलीभीत

मोहनपुर और गोरा के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मोहनपुर ने गोरा को 37 रनों से हराया

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती में चल रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला गोरा और मोहनपुर जप्ती के बीच खेला गया फाइनल मैच का आगाज पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक ऑफ कॉलेज एवं मेडिकेयर हॉस्पिटल के चेयरमैन पंडित अमित मिश्रा जी के द्वारा किया गया पंडित अमित मिश्रा और मोहनपुर जप्ती ग्राम प्रधान शिवपाल सिंह यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से संपर्क साधकर दोनों टीमों के कैप्टन को बुलाकर टास के कराया गया जिसमें गोरा की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया दोनों टीमों को फाइनल मैच में आने की बधाई दी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बातचीत कर कड़ी मेहनत कर फाइनल जीतने की बात कह कर मंच पर पहुंचे l

पहली पारी का आगाज करने उतरी मोहनपुर की टीम में 15.5 ओवर खेलकर 108 रन बनाकर ऑल आउट हुई जवाब देने उतरी गोरा की टीम ने 12 ओवर में 71 रन पर ही सिमट गई मोहनपुर टीम ने अपनी विपक्षी टीम को 37 रनों से हराकर विजय प्राप्त की मोहनपुर टीम की कड़ी मेहनत ने गोरा की टीम को 71 रन पर ऑल आउट कर दिया और मोहनपुर टीम के नवजोत मैन ऑफ द मैच चला है जिन्होंने अपनी टीम के लिए तीन ओवर में तीन विकेट लेकर और एक शानदार कैच पड़कर टीम को जीत दिलाई पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं मेडिकेयर हॉस्पिटल के चेयरमैन अमित मिश्रा ने विजेता टीम को₹1100 देकर सम्मानित किया और मोहनपुर टीम को क्रिकेट किट देने को कहा l पीआरपीएस कॉलेज एवं मेडिकेयर हॉस्पिटल के चेयरमैन ने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों को खेलते देख मुझे बहुत खुशी होती है और मैं चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में ऐसे टूर्नामेंट होते रहे और मैं सभी का सहयोग भी करता रहूंगा मोहनपुर टीम के कप्तान प्रभात राठौर ने बताया मेरी टीम की कड़ी मेहनत से ही मेरे लिए यह मैच जीत पाना संभव हुआ है मैच जीतने में मेरे सभी खिलाड़ियों ने मेहनत की है और मैं उनका धन्यवाद करता हूं मोहनपुर ग्राम प्रधान शिवपाल सिंह यादव ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर मेडल व ट्रॉफी देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया l

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks