बिना परमिशन धड़ल्ले से रात्रि कालीन बोरिंग के कारण जनता परेशान

इंदौर, बिना परमिशन धड़ल्ले से रात्रि कालीन बोरिंग के कारण जनता परेशान।
मुझे एक पूर्व नौसेना अधिकारी एवं जागरूक नागरिक होने के कारण बड़े ही दुख के साथ लिखना पड़ता है कि बिना परमिशन के शहर में बोरिंग रात्रि काल में होने की भरमार है, परिणाम स्वरुप आम जनता परेशान होती है किंतु बोरिंग अपने ही किसी परिचित का या पड़ोसी का होने के कारण संबंध खराब ना हो जाए इस कारण चुप रहती है और बर्दाश्त करती है।
महोदय बोरिंग करना यदि अत्यंत आवश्यक है तो कम से कम सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 के मध्य की ही परमिशन दी जाना चाहिए।
स्मृति नगर निवासी पूर्व नौसेना अधिकारी लायन ओपी यादव ने बताया कि 21 जून शनिवार की रात्रि को भी इसी कंपनी की ओर से बोरिंग किया जा रहा था जिसे सो नंबर डायल कर बंद करवाया गया। पुनः 24 जून की रात्रि को रात 10:00 बजे से बोरिंग प्रारंभ कर दिया गया जो लगातार सुबह 5:00 तक चला, इस दौरान लगातार लगभग हर एक घंटे में
सो नंबर डायल किया गया, वहां पर शिकायत सुनी गई किंतु सो नंबर की गाड़ी मात्र एक बार रात्रि 1:00 बजे के पहले आई और बोरिंग करने वाले सचिन परमार और उसके संबंधित अधिकारियों से बात करके तथा मेरे सामने झूठी वार्निंग देकर चले लिए। जाने के बाद पुनः बोरिंग प्रारंभ कर दी गई जो प्रातः 5:00 तक लगातार चलती रही और जनता को परेशान करती रही। यदि बोरिंग करना ही है तो प्रार्थना 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक क्यों नहीं कराई जाती है। कॉलोनी में बहुत से मुझ जैसे बुजुर्ग और दिल के मरीज रहते हैं, थाने पर भी बार-बार पूरी रात फोन लगाने पर फोन पर अन्य कॉल पर व्यस्त है का मैसेज आता रहा, परेशान होकर सुबह 4:30 के करीब में थाने पर शिकायत लिखाने गया और कार्रवाई कर गाड़ी जप्त करने का आग्रह किया। क्योंकि मुझे पता चला था कि यह बिना परमिशन के कार्य हो रहा है। बोरिंग करने वाले पारस जैन के पास बोरिंग करने के लिए आवेदन फार्म मोबाइल पर था ना की परमिशन का। थाने पर शिकायत नहीं लिखी गई और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही की गई, मुझे बोला गया कि आप चलिए दो अधिकारी आ रहे हैं जो उचित कार्यवाही करेंगे, किंतु कोई नहीं आया और 5:00 बजे बोरिंग करने वाला अपनी गाड़ी लेकर चला गया। मैने पारस जैन को स्पष्ट रूप से बताया था कि यदि परमिशन हो तो ही बोरिंग करे , किंतु बिना परमिशन के बेधड़क बोरिंग की गई और 100 नंबर के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही थाना एरोड्रम की ओर से प्रॉपर सपोर्ट किया गया।
बोरिंग करने वाले की गाड़ी पर
AMMANARUL MURUGAN THUNAI
GADI NO. MP 09 DJ0 6599 लिखा हे। फोटो स्वलंग हे।
प्रेस में न्यूज़ देने का मेरा प्रयास इसलिए है कि आगे से कम से कम रात्रि कालीन बोरिंग बंद होना चाहिए और बिना परमिशन के यदि बोरिंग करते पाया जाता है तो उसके गाड़ी जप्त होना चाहिए। बोरिंग करवाने वाले पर भी कार्यवाही होना चाहिए। मैने फोटोग्राफ में गाड़ी के फोटो की नंबर के साथ दिए हैं, देखते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है गाड़ी और बोरिंग करने वाले पारस जैन के खिलाफ भी कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि रिश्वत लेने वाला और रिश्वत देने वाला दोनों ही आरोपी है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे महापौर जी और संबंधित अधिकारी जरूर ध्यान देंगे और उचित कार्यवाही करेंगे और आगे से नगर निगम की ओर से यदि परमिशन दी जाती है तो बाकायदा सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 बजे के मध्य की ही परमिशन दी जाए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks