
एटा,दिनेश चन्द, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा की अध्यक्षता में फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा एवं मुख्य शाखा, भारतीय स्टेट बैंक, एटा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 जून 2025 को बहुउद्देशीय हॉल, न्यायालय परिसर एटा में किया गया है।
कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन के अधिवक्तागण, किशोर कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, पवन शर्मा मुख्य प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक एटा व बैंक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण से मानवता के इस रक्तदान कार्यक्रम में अपील की तथा ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने व सहयोग करने का आग्रह किया, जिससे इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया जा सके।
रक्तदान शिविर में माननीय जनपद न्यायाधीश, एटा के साथ-साथ गोपाल उपाध्याय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एटा, श्रीमती मनीष अपर जिला जज-प्रथम, अशोक कुमार अपर जिला जज (एस0सी0/एस0टी0), नरेन्द्र कुमार राणा अपर जिला जज, अमित मणि त्रिपाठी सिविल जज, विकास जैन डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, कु0 शालिनी सिंह असिस्टेण्ट एल0ए0डी0सी0 आदि न्यायिक अधिकारीगण, वीरेन्द्र कुमार वर्मा जेलर एटा ने प्रतिभाग किया साथ ही रोहित पुण्ढीर महासचिव, बार एसोसियेशन आदि अधिवक्ताओं तथा पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान कर शिविर में सहयोग प्रदान किया। जनपद न्यायालय, एटा में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अब तक सर्वाधिक लगभग 80 लोगों ने रक्तदान कर शीर्ष स्तर पर पहुँचाकर एक गौरवशाली उपलब्धि प्रदान करायी।
इस कार्यक्रम में अहमदउल्ला खाँ, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रीमती मनीषा, अशोक कुमार, निशांत शैव, सुधा अपर जिला जज, विकास कुमार वर्मा, युगल चन्द्र चौधरी, श्रीमती चारू सिंह, श्रीमती कामायनी दुबे, श्रीमती प्रियंवदा चौधरी, श्रीमती सुरेखा सिविल जज (सी0डि0), अमित मणि त्रिपाठी, अभिषेक कुमार, अर्पित त्यागी, गरिमा आर्य, मोहित कुमार आदि सिविल जज (जू0डि0) आदि न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तगण, वीरांगना अवन्तीबाई राज्य चिकित्सा विद्यालय एटा की डाक्टर की टीम व बैंक कर्मचारीगण व न्यायालय कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।