
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्रपति शाहूजी की 191वें जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में छत्रपति शाहू महाराज जी को दिए गए श्रद्धांजलि
आने वाले समय में आरक्षण दिवस 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में मनाने का फैसला लिया- अखिलेश
बीजेपी संविधान पर चलने की और संविधान को मानने की बात करती है सत्ता में आने तक लेकिन जैसे ही भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है वह संविधान को नहीं मानती- अखिलेश
बीजेपी के लोग सेकुलर और सेकुलरिज्म के भी खिलाफ है- अखिलेश
ये मैं बनाम हम की लड़ाई है -अखिलेश
पीडीए की पॉलिटिक्स पॉजिटिव पॉलिटिक्स है इसलिए ये नेगेटिव लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे – अखिलेश
NDA नेगेटिव लोगों का नारा है PDA पॉजिटिव लोगों का – अखिलेश
बिहार में बीजेपी बुरी तरह से हारने वाली है – अखिलेश
बिहार चुनाव में हमारी पार्टी लालू यादव के साथ खड़ी है- अखिलेश.
आज हम सब मिलकर छत्रपति साहू जी महाराज जी की जयंती मना रहे हैं, मैं सबका बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं- अखिलेश
हम संकल्प लेते हैं कि जो रास्ता छत्रपति साहू जी महाराज, डॉ अंबेडकर, डॉ लोहिया, नेताजी ने दिखाया है उसपर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए लड़ने का काम करेंगे- अखिलेश
आने वाले समय में पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने संविधान मान स्तंभ दिवस मनाने का फैसला लिया है- अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी के लोग जो संविधान की शपथ लेते हैं, उसमें निष्ठा का पूर्ण आभाव दिखाई देता है- अखिलेश
जो लोग सोशलिस्टों के खिलाफ हैं, वही सेकुलर लोगों के खिलाफ हैं- अखिलेश
सोशलिस्ट और सेक्युलर होने के लिए बड़े दिल वाला होना चाहिए इसलिए हार्टलेस लोग इसका हमेशा विरोध करते हैं- अखिलेश
ये लोग PDA के भी विरोधी हैं क्योंकि हम लोग पीड़ा के एक सूत्र से बंधे हुए लोग हैं- अखिलेश
सरकार के आंकड़े बताते हैं कि दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न कहीं हो रहा है तो उत्तर प्रदेश में हो रहा है- अखिलेश