
एटा- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी यातयात तथा प्रभारी यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक कर ब्लाइंड तथा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सुधार हेतु संबंधित से की गई वार्ता, रेलवे ब्रिज के आसपास लगवाए गए हजार्ड कैट्स आईज तथा डेलिनेटर साइन बोर्ड।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा यातायात जागरूकता हेतु चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसपी एटा के निर्देशन क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर तथा प्रभारी यातायात द्वारा केंद्रीय विद्यालय में पहुंचकर स्कूल के बच्चों को यातयात नियमों के बारे जागरूक किया गया तथा हरचंदपुर ब्लैक स्पॉट आदि ब्लैक स्पॉटों तथा ब्लाइंड मोड़ों का निरीक्षण कर उसमें सुधार कार्य कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई से वार्ता की गई। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी द्वारा रेलवे ब्रिज के आसपास हजार्ड कैट्स आईज तथा डेलिनेटर साइन बोर्ड लगवाए गए।