अडानी सीमेंट ,एसीसी सिंदरी में रक्तदान शिविर का आयोजन



सिंदरी ,धनबाद। अडानी फाउंडेशन और रेड क्रॉस द्वार अडानी सीमेंट ,एसीसी लिमिटेड सिंदरी सीमेंट वर्क्स के स्पोर्ट्स क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्लांट मैनेजर पुष्पराज सिंह गौतम, प्रोजेक्ट हेड नीतीश सक्सेना, प्रोडक्शन हेड यशपाल शर्मा, एचआर हेड अंबरीन इकबाल द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी से बेनजीर परवीन नोडल पदाधिकारी, रंजीत कुमार ,संयुक्त सचिव दिलीप सिंह और उनकी टीम एवं महासचिव श्रमिक संघ जयराम सिंह यादव उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद थें। रेड क्रॉस के अंतर्गत अशर्फी अस्पताल धनबाद, एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद ,ए सी सी सिंदरी के चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ के सहयोग से आयोजित शिविर में फैक्ट्री के अधिकारी,उनकी पत्नियां , कर्मचारी एवं ठेका कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का संचालन बेनजीर परवीन नोडल ऑफिसर ब्लड डोनेशन प्रोग्राम, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के मार्गदर्शन पर प्रातः 9:30 से संध्या 7.30 बजे तक आयोजित कैंप मे लगभग 211 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। रक्तदान की प्रक्रिया से पूर्व रक्तदाताओं की मेडिकल जांच कर उनका पंजीकरण किया गया। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र के साथ पौष्टिक जलपान की व्यवस्था की गई थी। रक्तदान शिविर में प्लांट हेड पुष्पराज सिंह गौतम, उनकी पत्नी, एचआर हेड अंबरीन इकबाल ने रक्तदाताओं में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks