
127 PCS स्थानांतरण होने के बाद जनपद एटा को एक मात्र SDM
बलिया जनपद से अनवर रशीद फारूखी को एटा SDM बनाया.
जनपद एटा में काफ़ी लम्बे समय से रुके रहें वेद प्रिय आर्य को जालौन SDM बनाया गया है
SDM वेद प्रिय आर्य पिछले चार साल से जनपद एटा में बतौर अतिरिक्त प्रभार पर रहें व नगर पालिका एटा EO का चार्ज रहा.
अपने तीखे व सख्त प्रशासनिक व्यवहार से चर्चित रहने वाले sdm वेद प्रिय आर्य को अब जालौन जनपद का SDM बनाया गया है.
जनपद एटा में कई बड़े शासकीय कार्यों के पुरोधा भी रहें है SDM वेद प्रिय आर्य, तत्कालीन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के दौरान जिले की बड़ी कार्यवाहियो में शामिल रहें है.