
बरेली। थाना सुभाषनगर अंतर्गत आज सुबह लगभग 4 बजे बरेली जंक्शन सिग्नल से 50 मीटर दूर थाना सुभाषनगर के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रनोवर(ट्रेन व्यक्ति के ऊपर गुजर जाने) की सूचना ट्रेन ड्राइवर द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचकर जानकारी हुई कि म्रतक HC विनीत कुमार PNO 112302694 वर्तमान तैनाती GRP बरेली जंक्शन है।
घटना के समय आरक्षी ट्रेन ड्यूटी में था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौका मुआयना किया गया है, म्रतक वर्दी पहने हुए, पिस्टल लगी हुई, जेब में मोबाइल व पर्स एवं बगल में बैग मिला है।
म्रतक का परिवार हाथरस पुलिस लाइन में रहता है। परिवार को सूचित कर दिया गया है।मूल रुप से जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला था
बॉडी को PM हेतु भेजा जा रहा है। सरकारी पिस्टल मय राउंड, पर्स, मोबाइल, टेबलेट,बैग सभी सामान सुरक्षित दाखिल किया जा रहा है।
फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया ।