
एटा 31 मई 2025(सू0वि0)। उपखण्ड अधिकारी आशीष सिंह ने “सम्बन्धित क्षेत्र के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 220 के०वी०एटा उपकेंद्र पर अतिआवश्यक मैटेनेंस कार्य हेतु 132 के०वी० मैन बस का शडाउन दिनांक 01.06.2025 को सुबह समय 06 बजे से 08 बजे तक लिया जाएगा। उक्त अवधि में 220 के०वी० एटा उपकेंद्र से निर्गत सभी 33 के०वी० पोषकों को विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप बाधित होगी एवं 132 के०वी० जलेसर उपकेंद्र से सभी 33 के०वी० पोषकों कि विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित होगी । उन्होंने आम जनमानस से उपरोक्त हेतु आपातकालीन परिस्थिति सहयोग की अपेक्षा है।