
एटा ! आज शनिवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आम जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुख्य द्वार पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ! इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम अपने कर कमल से हस्ताक्षर की शुरुआत की गई, उसके बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी ,डिप्टी सीएमओ डॉ.सर्वेश कुमार , जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार डॉ.अमन प्रताप सिंह जितेंद्र कुमार लोधी संजय कुमार, अरविंद धाकड़,योगेश कुमार, होतेद्र कुमार, मुकेश कुमार आज लोग मौजूद रहे !