बर्चस्व की लड़ाई में दो पक्ष आमने-सामने मुकदमा हुआ दर्ज

सोनभद्र

चोपन/ सोनभद्र – पुलिस तक पहुंची वर्चसों की लड़ाई मोटर ऑपरेटर्स यूनियन से जुड़े दो लोगों ने कराया एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज फिर खनिज कार्यालय से जुड़ी वीडियो तस्वीरों का मामला सपा नेता सहित तीन पर केस दर्ज दोनों मामलों में चोपन पुलिस की तरफ से दोनों शिकायतकर्ताओं के साथ ही एक सपा नेता के खिलाफ बीएनएस के संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है खनन व्यवसाईयों मोटर ऑपरेटर के बीच चल रही गठित वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर से सतह पर आ गई है ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह की तरफ से जहां एक साजिश के तहत गलत तथ्यों के साथ खनिज कार्यालय में ज्येष्ठ खान अधिकारी से वार्ता की वीडियो तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाया गया है तो वही संगठन के पूर्व सचिव रह चुके सरफराज अंसारी की तरफ से कमल किशोर पर वीडियो तस्वीर वायरल करने का गलत आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देने ,गाली गलौज करने ,गलत आडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है दोनों मामलों में चोपन पुलिस की तरफ से दोनों शिकायतकर्ताओं के साथ ही एक सपा नेता के खिलाफ बीएनस के संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है कमल किशोर की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि ट्रक आनर्स के हितों की रक्षा से संबंधित मसले पर 22 तारीख 2025 की शाम करीब 6:00 बजे कार्यालय खनन विभाग में ज्येष्ठ खान अधिकारी से वार्ता कर रहा था आरोप है कि वहां मौजूद सरफराज अंसारी पुत्र जैनुल हसन अंसारी निवासी प्रीत नगर चोपन ने उनकी और खान अधिकारी की वार्ता का चोरी से वीडियो और फोटो बना लिया इसके बाद उस वीडियो फोटो को इस्तियाक अहमद पुत्र सुल्तान निवासी डिग्री कॉलेज के पास भेज दिया आरोप लगाया गया कि सरफराज और इश्तियाक अहमद सपा नेता ने एक साज़िश के तहत बातचीत का फोटो इस्तेमाल कर खनन की नकारात्मक खबर प्रसारित करवाई गई जबकि गुप्त प्रसारित खबर के शीर्षक का उनके वार्तालाप से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था आरोप है कि इसका विरोध किए जाने पर सरफराज की तरफ से धमकियां दी गई रात 10:30 बजे ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर साथियों के साथ आये और लाठी डंडे के साथ पहुंचकर धमकाने का भी आरोप लगाया गया है उधर सरफराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना 22 तारीख 2025 की रात लगभग 10:00 बजे की है उसके मोबाइल पर कमल किशोर सिंह के मोबाइल से फोन आया फोन उठाने पर गाड़ी को लॉन्च की गई कारण पूछने पर गलत आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई कहा की सरकार का फायदा उठाकर मिट्टी में मिलवाने की धमकी दी गई गुप्त काल की रिकॉर्डिंग को अन्य मोबाइलों पर वायरल करने का भी आरोप लगाया गया है साथ ही स्वयं के साथ किसी भी वक्त अनहोनी की आशंका जताई गई फिलहाल इन दोनों मसलों की सच्चाई क्या है कथित वर्चस्व की लड़ाई में मोहरा बनी खनिज कार्यालय से जुड़कर वीडियो तस्वीरें का सच क्या है और ताजा मामले से इस वीडियो तस्वीरें का कितना संबंध है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा फिलहाल मिर्च मसाले का आगे चलकर परिणाम क्या होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है कि दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर में मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks