एकजुटता का आह्वान, पत्रकारिता को नया आयाम देने का संकल्प


रिपोर्ट – निशा कांत शर्मा

नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन (BMF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंडित बालकृष्ण तिवारी, ने संगठन के सभी सदस्यों से एक भावुक और सशक्त अपील की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि अब समय आ गया है कि BMF को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए. पंडित बालकृष्ण तिवारी ने सभी पत्रकारों से Zoom मीटिंग में शामिल होकर अपनी पत्रकारिता की प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया, ताकि संगठन की आवाज और भी बुलंद हो सके.
पद की गरिमा और निष्ठा का महत्व
BMF की केंद्रीय पॉलिसी मेकिंग सुप्रीम कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष, करन छौकर, ने मीडिया अधिकारियों और पदाधिकारियों से वक्त के साथ चलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हर सदस्य अपने पद की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाए और भारतीय मीडिया फाउंडेशन को सेक्टर स्तर पर मजबूत करे. छौकर जी का यह संदेश संगठन के भीतर एक नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता जगाने का काम करेगा.
समस्याओं पर ध्यान और समाचारों का प्रकाशन
केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष, राम आसरे जी, ने सभी सदस्यों से अपने जिले और क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रतिदिन एक समाचार बनाकर भेजना आवश्यक है, ताकि BMF की न्यूज़ वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित हो सकें. यह पहल न केवल स्थानीय मुद्दों को उजागर करेगी, बल्कि संगठन की डिजिटल उपस्थिति को भी मजबूत करेगी.
जमीनी स्तर पर सक्रियता और विस्तार
केंद्रीय सलाहकार परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष, कृष माधव मिश्रा, ने सभी जिला अध्यक्षों से अपनी जिले की कमेटी का विस्तार करने और वास्तविक मीटिंग्स (रियल में मीटिंग) आयोजित कर सभी सदस्यों को जागरूक करने का कार्य करने का निर्देश दिया है. उनका यह आह्वान जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और संगठन के संदेश को दूर-दूर तक पहुंचाने में सहायक होगा.
प्राथमिक सदस्य बनाकर संगठन को सशक्त बनाना
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन और पत्रकार, एडवोकेट निशाकांत शर्मा, ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने पूरे परिवार से पूरे देश में प्राथमिक सदस्य बनाकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन को एक सशक्त मीडिया यूनियन बनाना होगा. यह विचार BMF को एक व्यापक और मजबूत संगठन बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है.
यह आह्वान सिर्फ एक संदेश नहीं, बल्कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के लिए एक नए युग की शुरुआत है. यह एक ऐसा समय है जब सभी सदस्य एकजुट होकर, अपनी पत्रकारिता की मशाल को और भी प्रखरता से जलाएं, और देश के हर कोने में सच्चाई की आवाज को पहुंचाएं. यह संगठन के सदस्यों के लिए एक अवसर है कि वे न केवल अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करें, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी पूरी लगन से निभाएं. यह आह्वान एकता, निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है, जो भारतीय पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks