पूर्व तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार की हिटलर साही से किसान परेशान

एटा, जलेसर पूर्व तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा
तबादला होने के बाद भी कोर्ट की फाइल एवं सरकारी कागजो को रखे हुए हैं
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा तबादला अलीगंज होने के बावजूद मौजूदा नव नियुक्त तहसीलदार नीरज वाषणेय को फाइलें नहीं दी है उक्त तहसीलदार अपने पास रखे हुए हैं जिस से तबादला होने के वाद किसानो धनराशि दे सकें वैसे तो उक्त तहसीलदार जलेसर मैं भ्रष्टाचार के मामले में चर्चित रहे हैं जब लोग अपने कागजों के बारे में रविंद्र मालबाबू के पास किसान जाते हैं तो उक्त मालबाबू किसानों से कहते हैं पूर्व तहसीलदार के पास है मैं इस में कुछ नहीं सकता हूँ
डॉ, रामबाबू उपाध्याय पत्रकार न्याय द्वारा अपनी लेखपाल एवं कानून की रिपोर्ट दिनांक 17/05/25 में रजिस्टर पर दर्ज मालबाबू के यहां है आरसी न05377,है परंतु उक्त माल बाबू द्वारा उपजिलाधिकारी जलेसर एटा के कार्यालय के कार्यालय में कागज नहीं पहुंचे हैं क्या उप जिलाधिकारी जलेसर भावना विमल संज्ञान में लैगी तहसीलदार राकेश कुमार एवं मालबाबू के खिलाफ कार्रवाई करेंगी