क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर युवाजन सभा ने किया जोरदार प्रदर्शन

चोपन/ सोनभद्र -ओबरा तहसील अंतर्गत आने वाले सिंदुरिया -भरहरी मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गईं है। जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद समस्या का हल नहीं हो सका। यह रोड रेणुका पुल, अंगोरी किला होते हुए मध्य प्रदेश राज्य को जोड़ती है। रेणुका पुल के बीच में गड्‌ढ़ा हो गया है और नुकिली सरिया निकली हुई है। पुल की नियमित देखभाल न होने से दोनों तरफ मिट्टी और बालू का जमावड़ा हो गया है। जिस वजह से बाइक सवार कभी भी फिसल कर घायल हो सकते हैं। पुल से छोटी-बड़ी सैकड़ो वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है, और इस गढ्ढे की वजह से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। क्षतिग्रस्त पुल को लेकर समाजवादी के युवजन सभा ने प्रदर्शन किया और पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराने को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के नामित प्रशासनिक अधिकारी राम लाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
युवजन सभा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार यादव ने कहा रेणुका पुल की स्थित भयानक हो चुकी है। जिस वजह से आवागमन करने वाली सैकड़ों वाहनों पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। बालू खनन की लोड वाहनों का आवागमन भी होता है। सपा नेता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल कि मरम्मत कराकर दुरुस्त किया जाये। रेणुका पुल जुगैल थाना क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कई क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल की खराब स्थित को लेकर चिंता जाहिर की गईं है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks