मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 28 मई 2025 को

मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 28 मई 2025 को।

उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या मीना कुमारी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों के साथ की जाएगी गहन समीक्षा।

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया जाएगा।

एटा 27 मई 2025 (सूचना विभाग)। जिला प्रोबेशन अधिकारी यश कुमार वर्मा ने बताया है कि उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या मीना कुमारी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला आयोग द्वारा जन सुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में दिनांक 28 मई 2025 (बुधवार) को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में महिला जनसुनवाई का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया जाएगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या मीना कुमारी द्वारा महिला जन सुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं का गहन विश्लेषण कर अन्य संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उचित कार्यवाही कर उसका समाधान कराया जाएगा। महिला जनसुनवाई के दौरान मा0 आयोग की सदस्या द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की जानकारी भी दी जाएगी जिससे सभी महिलाए अपने अधिकारों, कर्तव्यों एवं दायित्वो के प्रति सजग रहें तदोपरांत उनके द्वारा महिला बंदीगृह जिला कारागार एवं महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार महिला आयोग पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा,‌ संरक्षा एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने हेतु संवेदनशील है तथा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं की भागीदारी मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks