
एटा ! आज मंगलवार की दोपहर महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के सामने जी.टी. रोड पर स्थित कुबेर बिल्डिंग को उच्च न्यायालय के एक निर्गत आदेश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की सहायता से एक ऑयल कंपनी को कब्जा दिलाए जाने की कार्रवाई कराई गई है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में कुबेर म्युचुअल बेनिफिट्स लिमिटेड द्वारा दिवालिया होने के बाद दाखिल की गई रिट पिटिशन 87/ 1999 काफी समय से लंबित चली आ रही थी ,जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा कुबेर म्युचुअल बेनिफिट्स लिमिटेड के कब्जे वाली कुबेर बिल्डिंग को एक ऑयल कंपनी के लिए कब्जा कराऐ जाने की कार्रवाई की गई है !आज मंगलवार को एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता सहित इंस्पेक्टर कोतवाली नगर अमित कुमार , इंस्पेक्टर कोतवाली देहात आर.के .सिंह एवं कई थानों से बुलाए गए पुलिस बल की सहायता से कुबेर बिल्डिंग से कुबेर म्युचुअल बेनिफिट्स लिमिटेड का कब्जा हटाकर आयल कंपनी को कब्जा दिलाए जाने की करवाई गई है !