
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
बंद मकान का ताला तोड देर रात्रि में लाखों रुपए की नगदी व आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र गढ़ रोड राम मंदिर के रोड एल एन रोड पर स्थित बंद पड़े एक मकान में देर रात्रि चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए की नगदी के साथ कई लाख के सोने चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ,परिवार वाले मकान का ताला बंद कर पुराने स्थित मकान पर गए हुए थे सुभाष नगर,जब सुबह आकर देखा तो मेंन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर वाले कमरों में सेफ की अलमारी में से लगभग 2 लाख 65 हजार रुपए नगद व करीब 5 से 7 लख रुपए के आभूषण गायब देख परिवार जनों के होश उड़ गए और सभी सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था। परिवार जनों की सूचना पर पहुंची हापुड़ थाना देहात पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी। सुनील पुत्र रामजीलाल का है मकान।।
आपका अपना