
चोपन/ सोनभद्र – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदहा में बिते शुक्रवार को पूरानी रंजिश को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया जिसका रात्रि में उपचार के दौरान मौत हो गया| प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को को थाना स्थानीय पर आगंतुका किसनावती देवी पत्नी स्व0 विंध्याचल निवासिनी ग्राम वेलदहा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि कल दिनांक 23/05/2025 को मेरे पति विंध्याचल पुत्र श्री राम उम्र करीब 35 वर्ष को पुरानी रंजिश की बात को लेकर मेरे जेठ राजेंद्र उर्फ अशोक, जेठानी मालती व जेठ की लड़की पुष्पा द्वारा लाठी डंडा से मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिनका प्राथमिक उपचार CHC चोपन में कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला चिकित्सालय लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया था, जिनकी देर रात्रि दौरान उपचार लोढ़ी अस्पताल राबर्ट्सगंज में मृत्यु हो गई है। सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गई|