
आगरा,आज दिनांक 24.05.25.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने एवं P I F E के H O D श्री गजेंद्र अग्रवाल, I T सौरभ कुशवाह द्वारा R C S मैमोरियल सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल सहारा फतेहपुर सीकरी रोड थाना किरावली जनपद आगरा परिसर मे लगे समर कैम्प के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा उपस्थित छात्र व छात्राओ को आपदा से वचने के उपाय एवं धूंए मे सुरक्षित वाहर निकालने के भी सुझाव दिए गए। तथा छात्र व छात्राओ को उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व पैट्रोल मे आग लगने पर मौक ड्रिल कराई गई। तथा L P G गैस सिलेंडर मे खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने की जानकारी दी गई। मौक ड्रिल भी कराई गई। तथा साथ ही साथ छात्र व छात्राओ को आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य श्री सौरभ कुलश्रेष्ठ, श्रीमती प्रभा दीक्षित, श्रीमती हेमा सिंह, हिमांशु,जितेन्द्र, हीरालाल तथा काफी संख्या मे उपस्थित छात्र व छात्राओ ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।